राष्ट्रपति तीन दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पर रवाना





नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को तीन दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के लिए ढाका रवाना हो गए। इस समय बांग्लादेश में युद्ध अपराधों के लिए तीन शीर्ष नेताओं को सजा दिए जाने के खिलाफ जमात-ए-इस्लामी ने आम हड़ताल का आह्वान किया है। जमात-ए-इस्लामी द्वारा भड़काई गयी हिंसा के बीच मुखर्जी की इस यात्रा का प्रतीकात्मक रूप से काफी महत्व है जिसके तीन नेताओं को 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान किए गए अपराधों के लिए अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध पंचाट ने जनसंहार, बलात्कार और मानवता के विरुद्ध अपराधों का दोषी ठहराते हुए उन्हें सजा सुनायी है।

No comments:

Post a Comment