बांग्लादेश हिंसा में 53 मरे, चपेट में हिंदू भी आए





नई दिल्ली। बांग्लादेश में जारी हिंसा ने वहां के हिंदुओं और मंदिरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इस बीच वहां फैली हिंसा के चलते काफी संख्या में बांग्लादेशी भारत की ओर पलायन कर रहे हैं। इसके चलते सीमा पर सुरक्षाबलों को चौकस कर दिया गया है। इस हिंसा में अभी तक करीब 53 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच रविवार से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी बांग्लादेश के तीन दिवसीय दौरे पर गए हैं। जमात-ए-इस्लामी समर्थक माने जाने वाले अराजक तत्वों ने शनिवार को मोरेलगंज इलाके में एक मंदिर को आग लगाने के साथ हिंदू अवामी लीग के दो कार्यकर्ताओं के घर भी फूंक डाले। 

No comments:

Post a Comment