खुला संचार संबंध को प्रभावी बनाने में करेगा मदद: अमेरिका


वैश्विक मंच पर भारत की बढती भूमिका पर अमेरिकी नेताओं ने कहा कि दोनों देशों में अपार संभावनाएं हैं.भारत और भारतीय अमेरिका संबंधी कांग्रेस कॉकस के सह अध्यक्ष डेमोक्रेटिक जो क्राउले ने कहा,‘वैश्विक मंच पर भारत की बढती भूमिका के साथ अमेरिका भारत संबंध पहले कभी इतने प्रासंगिक नहीं थे.’दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक और भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल द्वारा भारत पर विशेष सुनवाई के लिए क्राउले के साथ रिपब्लिकन सह अध्यक्ष और कांग्रेस सदस्य पीटर रोस्कम सहित 12 अन्य सांसद और वरिष्ठ कर्मी मौजूद थे.क्राउले ने कहा, ‘आज की सुनवाई से भारत कॉकस के सदस्यों को अमूल्य अंतर्दृष्टि मिली और मैं सहयाक विदेश मंत्री ब्लेक और राजदूत पॉवेल का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमसे मिलने के लिए समय निकाला.’पीटर रोस्कम ने कहा, ‘आज की सुनवाई से पुष्टि हुई कि अमेरिका भारत साझेदारी दोनों देशों की साझा प्राथमिकताओं के लिए व्यापक अवसर मुहैया कराएगी.|

No comments:

Post a Comment