
नई दिल्ली। ऐसे में जब बोर्ड परीक्षा शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर परीक्षा में बेहतर अंक के दावे के साथ परीक्षा की तैयारी के लिए सैम्पल पेपर और किताबें चुनने की सलाह लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड [सीबीएसई] के डेढ़ दर्जन से अधिक अकाउंट खुले हुए हैं। लेकिन ये सब के सब फर्जी हैं क्योंकि सीबीएसई का फेसबुक पर कोई आधिकारिक अकाउंट ही नहीं है।खास बात यह है कि इन अकाउंट्स के हजारों फोलोअर्स हैं। यही नहीं इन अकाउंट को असली मानते हुए कई छात्रों ने इस पर अपनी समस्याएं भी साझा की है। हालांकि बोर्ड की जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि सीबीएसई का फेसबुक पर कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है। ऐसे में जितने भी अकाउंट खुले हुए हैं, सभी फर्जी हैं। रमा बताती हैं कि छात्रों की काउंसलिंग के लिए सीबीएसई केंद्रीकत टेली काउंसलिंग चलाती है। इसका लिंक सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्रों को सलाह है कि वे फेसबुक पर सीबीएसई के लोगों और नाम से खुले फर्जी एकाउंट पर कमेंट व सलाह लेने या कोई भी अपलोड सामग्री को डाउनलोड करने से बचें। यदि छात्रों को कोई जानकारी चाहिए तो वह सीबीएसई डॉट एनआइसी डॉट इन पर सर्च करें।बचे फर्जी खरीद-बिक्री से: फर्जी अकाउंट के मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि फर्जी अकाउंट वालों ने सीबीएसई डॉट एनआइसी डॉट इन का एकाउंट भी बनाया हुआ है। इसके साथ सीबीएसईसीसीई का लिंक जोड़ा गया है। लिंक पर क्लिक करते ही सीसीई पैटर्न के सैम्पल पेपर्स और ऑनलाइन किताब खरीददारी की पेशकश सामने आती है। इसके अलावा सीबीएसई दिल्ली के नाम और लोगो से बने अकाउंट पर एआइपीएमटी और आइआइटी-जेईई के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिंक भी दिए गए हैं और तैयारी के लिए ऑनलाइन किताब खरीदने की पेशकर की गई है।भ्रामक और आपत्तिजनक: सीबीएसई के चेयरमैन विनीत जोशी कहते हैं कि इस बारे में बोर्ड की वेबसाइट पर नोटिस भी डाला गया है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि कुछ बेईमान तत्वों ने सीबीएसई का नाम और लोगो का सहारा लेते हुए फर्जी अकाउंट बनाया हुआ है। यह अधिकारिक तौर पर गलत, भ्रामक और आपत्तिजनक है। इनपर जारी सामग्री से बोर्ड का कोई लेना-देना नहीं है। सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट के साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1800-118-004 है।
No comments:
Post a Comment