सूरत। बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में कड़ी सुरक्षा को धता बताते हुए आठ नकाबपोश करीब 269 करोड़ रुपए (पांच करोड़ डॉलर) से ज्यादा के हीरे ले उड़े। लुटेरे हीरों के 120 पार्सल ले गए। इस पूरी वारदात को अंजाम देने में उन्हें 10 मिनट से भी कम समय लगा। अनुमान है कि इनमें से अनगढ़ हीरे सूरत आने वाले थे। घटना सोमवार शाम की है। हवाई अड्डे पर स्विस यात्री विमान संख्या एसएन-5113 उतरा था। इसमें 20 यात्री थे। इसे 08:05 बजे उड़ान भरनी थी। ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी विमान में हीरो के पार्सल चढ़ाना शुरू करते हैं।
No comments:
Post a Comment