पहली बार लॉन्च की गई “Fusion Trend Khadi Line” ने परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम पेश किया, जिसमें डिजाइनर साड़ियाँ, इंडो-वेस्टर्न कुर्ते और स्टाइलिश श्रग शामिल रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियानों से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार खादी और ग्रामोद्योग को नई दिशा दे रही है, जिससे कारीगरों और महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण मिला है।
“Khadi Fashion Walk – 2025” राज्योत्सव का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें मॉडल्स ने आधुनिक खादी परिधानों में रैंप वॉक कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। बोर्ड अध्यक्ष राकेश पांडेय ने कहा—“खादी अब केवल परंपरा नहीं, बल्कि वैश्विक फैशनMay be an image of one or more people, dais and text that says 'ΑTTKPHAИMAHИA ग्रामोद्ोग ग्रामोद्योगबोई बोड न शो नशो" " م छत्तीसगढ़ खादा तथा ग्रामोद्योग बोड 6، खादी फेशन शो" शो छत्तीर' का हिस्सा बन चुकी है।”
No comments:
Post a Comment