विधायक अनिल जैन से एवं महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल और कई नेता कार्यकर्ता समाज जन और पुलिस मित्रों ने दी टीआई अशोक शर्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।
ज्ञात हो कि बीती रात शिप्रा के बड़े पुल से जो कार गिरी थी उसमें श्री शर्मा व दो अन्य साथी का दुखद निधन हो गया था।
श्री शर्मा का शव तो बरामद हो गया जबकि दो पुलिस कर्मियों की खोजबीन अभी भी जारी है। धर्मेन्द्र वेबन्यूज उज्जैन।
No comments:
Post a Comment