कलेक्टर श्री सिंह द्वारा गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डालते हुए कचरे के सेग्रीगेशन का महत्व बताया..

उज्जैन (wni)स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत कलेक्टर  रोशन कुमार सिंह और उनकी पत्नी श्रीमती प्रिया सिंह ने कलेक्टर बंगले से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालने का कार्य अपने घर से किया, सांकेतिक रूप से कलेक्टर  सिंह ने नागरिकों को बताया कि हम भी अपने घरों में गीला और सूखा कचरा अलग रखें और इनको नगर निगम उज्जैन की आने वाली कचरा संग्रहण वाहनों में अलग-अलग ही डालें, जिससे स्वच्छता अभियान में आपका सहयोग भी मिलेगा और कचरे का प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा"माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा कचरा संग्रहण वाहन में चार प्रकार के कचरे का पृथक्करण करते हुए स्वयं कचरा डाला गया। इस अवसर पर उन्होंने उज्जैन नगरवासियों से अपील की गई कि सभी नागरिक अपने घर, दुकान और प्रतिष्ठान से निकलने वाले कचरे का सही रूप से वर्गीकरण करें और स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें, ताकि उज्जैन को स्वच्छता में पुनः नंबर एक बनाया जा सके।धर्मेन्द्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।

No comments:

Post a Comment