भगवान श्री महाकालेश्वर जी की पंचम सवारी में मध्यप्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थल की झाकियाँ निकाली जाएगी

उज्जैन 09 अगस्त 2025(wni) श्रावण-भादौ माह 2025 में भगवान श्री महाकालेश्वर जी की नगर भ्रमण पर निकलने वाली सवारी में मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप सवारी को भव्य स्वरुप देने के लिए प्रसंग (थीम) अनुसार 11 अगस्त 2025 को निकलने वाली पंचम सवारी में मध्यप्रदेश के धार्मिक पर्यटन की झाकियां निकाली जायेगी |  
धार्मिक पर्यटन के अंतर्गत मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा श्री राजाराम लोक ओरछा, सर्वसिद्धि श्री माँ बगलामुखी माता मंदिर, माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर एवं देवीलोक माँ श्री बिजासन धाम सलकनपुर की प्रतिकृति प्रदर्शित की जायेगी |
जिनका निर्माण धार्मिक एवं न्यास एवं अध्यात्म विभाग, मध्यप्रदेश के माध्यम से किया जा रहा है | यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री गिरीश तिवारी द्वारा दी गई |वेबन्यूज उज्जैन।

No comments:

Post a Comment