नवग्रह शनि मंदिर त्रिवेणी पर चलित भंडारा जारी..

उज्जैन(wni) वरिष्ठ समाजसेवी नारायण यादव एवं श्रेयान्वी फाउंडेशन द्वारा शनिश्चरी अमावस्या के उपलक्ष्य में नवग्रह शनि मंदिर त्रिवेणी पर लगातार चलित भंडारे का आयोजन किया गया। 
श्री शनिदेव भगवान के दर्शन एवं स्नान के लिए लगभग दो लाख श्रद्धालु पधारे जिनके लिए भोजन की व्यवस्था भंडारे के माध्यम से की गई। जिसमें श्री शनिदेव व स्वामीनारायण भक्त मण्डल परिवार द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। इस अवसर पर समाजसेवी रवि सोलंकी, राजेश कुशवाह सहित आसपास के गाँव के सभी भक्तजन उपस्थित थे।धर्मेन्द्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।

No comments:

Post a Comment