पांच हजार से अधिक छात्रों ने माटी गणेश बनाने की शपथ ली...

उज्जैन 23 अगस्त (wni) गणेश उत्सव को पर्यावरण अनुकूल और सनातन संस्कृति के अनुरूप त्योहारों को मनाने के अभियान के अंतर्गत विधायक श्री अनिल जैन कालुहेडा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के आवाहन पर शहर के 35 विद्यालयों के लगभग  पांच  हजार विद्यार्थियों और 06 सौ शिक्षकों एवं प्राचार्यो ने मिट्टी के गणेश निर्माण कार्यशाला मे भाग लिया । 
यह कार्यक्रम चिमनगंज मण्डी मे आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालुहेडा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री संजय अग्रवाल, श्री राजेन्द्र भारती,श्री जगदिश पांचाल, श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री शिवेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे । विधायक श्री जैन ने उपस्थित छात्रों आदि को प्लास्टिक के गणेश का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई । कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने उपस्थित छात्रों आदि को संबोधित करते हुए कहा कि जिले मे श्री गणेश जी की मूत्ति निर्माण में केवल मिट्टी का उपयोग किया जाए । प्लास्टिक मटेरियल को प्रतिबंधित किया है ।
     जनप्रतिनिधियों एंव कलेक्टर सहित छात्रों, शिक्षकों आदि ने माटी के गणेश बनाये । माटी के गणेश निर्माण कार्यक्रम में शासकीय कन्या इन्द्रानगर, कन्या स्कूल धान मण्डी, मॉडल स्कूल, जीवाजीगंज स्कूल, भरवगण, आदर्श संस्कृत विद्यालय, ढाचाभवन स्कूल, खिलचीपुर स्कूल, फाजलपुरा स्कूल सहित अनेक विद्यालयों के छात्रो ने अपनी सहभागिता कर मिट्टी के गणेश का निर्माण कर जिले मे एक बेहतर संदेश दिया । कार्यक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनद शर्मा, एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक एवं छात्रगण उपस्थित थे ।धर्मेन्द्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।

No comments:

Post a Comment