उज्जैन (wni) मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा की भगवान श्रीकृष्ण का माखन खाना और माखन से भरी मटकी फोड़ना कंस को माखन कर के रूप में देने ख़िलाफ़ विद्रोह था | भगवान श्री कृष्ण ने अपने संपूर्ण जीवन में निर्भीक होकर कार्य किए और निर्भीक रहने की प्रेरणा दी |
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सपत्नीक जन्माष्टमी पर्व पर श्री कृष्णमित्रविंदा मंदिर पर भगवान श्री कृष्णविंदा के दर्शन कर पूजन अर्चन किया।श्री कृष्णमित्रविंदा धाम पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने श्री बालक गिरीश गुरुजी से भेंट कर सत्संग का लाभ लिया और भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया |
श्री कृष्णमित्रविंदा धाम में आयोजित श्री कृष्णमयी भजनों ने संपूर्ण क्षेत्र को भक्तिभाव से भर दिया।
श्री कृष्णमित्रविंदा धाम में पूजन के अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री संजय अग्रवाल, श्री रवि सोलंकी आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।धर्मेन्द्र वेबन्यूज उज्जैन।
No comments:
Post a Comment