न्यायाधीश श्रीमती किरणसिंह की सेवानिवृत्ति पर अभिनन्दन के साथ बिदाई

उज्जैन(wni)कुटुंम्ब न्यायालय के प्रधान पीठासीन न्यायाधीश के पद से 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत हुई श्रीमती किरणसिंह का मंण्डल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष-ओम सारवन,प्रशिक्षित मध्यस्थ-ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट,बार के पूर्व अध्यक्ष-पंण्डित विनय ओझा,पंण्डित दिनेशचन्द्र पण्डया,पंण्डित सुरेंन्द्र चतुर्वेदी,उपाध्यक्ष-सुरेंन्द्र मेहता,कोषाध्यक्ष- पंण्डित देवेंन्द्र शर्मा,जुबेर कुरेशी,शैलेश शास्त्री,कुंवर कर्णसिंह,राधे राजपूत,शैलेश मानना आदि ने साफा बांधकर ,माला ,पुष्पमाला,शाल श्रीफल,सरोपा से अभिनंदन कर बाबा महाकाल का चित्र भेंट किया । इस अवसर पर श्रीमती सिंह नें कहा कि न्यायिक सेवा में 21 नवंबर 1997 से आज तक सेवाएं दी किंतु धार्मिक,ऐतिहासिक नगरी उज्जैन से आज सेवानिवृत्ति होने पर यहां की सुखद अनुभूति एवं यादें मेरे जीवन की अमिट यादें बन गई । वेबन्यूज उज्जैन।


No comments:

Post a Comment