कलेक्टर श्री सिंह ने पंचकोशी यात्रा मार्ग के अंतर्गत अम्बोदिया पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया।

उज्जैन (wni) जिला कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने आज  बिल्केश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन व पूजन-अर्चन किया, तथा मंदिर परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अम्बोदिया पहुंच मार्ग को दुरुस्त करने व मार्ग की लेवलिंग शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि 19 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने पड़ाव स्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यात्रियों का पंचकोशी यात्रा अनुभव सुखद और व्यवस्थित हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें।
इस अवसर पर सेवा धाम आश्रम, अम्बोदिया के संचालक श्री सुधीरभाई गोयल ने नवागत कलेक्टर श्री सिंह का स्वागत किया।
निरीक्षण एवं बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।धर्मेंद्र वेबन्यूज उज्जैन।

No comments:

Post a Comment