उज्जैन(wni) विगत 31 अक्टूबर 2024 से प्रतिदिन जलप्रदाय का निर्णय लिया गया था, इसके बाद मात्र 160 दिवस में ही एक दिन छोड़कर जलप्रदाय का निर्णय महापौर मुकेश टटवाल ने नगर के जनप्रतिधियों से चर्चा किये बगैर ही ले लिया। इस भीषण गर्मी में बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के एक दिन छोड़कर जलप्रदाय का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश भाटी, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि शहर में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय का निर्णय नगर निगम में निर्वाचित पार्षदों से बिना चर्चा के ही ले लिया गया। किसी भी प्रकार की सहमति किसी से प्राप्त नहीं की गई। यह नीतिगत निर्णय है इसलिए निगम परिषद की बैठक बुलाकर के ही निर्णय लिया जाना चाहिए था। साथ ही बिना किसी वैकल्पिक की व्यवस्था के नागरिकों को जल संकट में डालना अविवेक पूर्ण कार्य है। भीषण गर्मी में प्रतिदिन पानी की व्यवस्था करना निगम की जवाबदारी है और इस जवाबदारी से नगर की भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बच नहीं बस सकती। 20 वर्षों से मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है परंतु इस धार्मिक नगरी के नागरिक वर्ष भर में छह माह तक जल संकट का सामना करते हैं। मां नर्मदा नदी के पानी को लाने का दावा करने वाले अपने आप को भागीरथ बताने वाले नेता कहां गायब हो चुके हैं।
नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि 3 वर्षों से नर्मदा की लाइन गऊघाट प्लांट तक नहीं आ पाई है। इन नेता और अधिकारियों के भरोसे सिंहस्थ 2028 में होने वाले विकास कार्यों की कल्पनाभर डराने वाली है। नए बोरिंग खनन कार्य बंद है, ऐसे में मात्र 35 टैंकरों के भरोसे जलप्रदाय व्यवस्था है। 1500 हैंड पंप को रिपेयर करने के लिए आठ कर्मचारी हैं वहीं 400 पावर पंप पर मात्र 10 कर्मचारी ऐसे में जलप्रदाय की व्यवस्था शहर मे क्या होगी। नेता प्रतिपक्ष रवि राय, कांग्रेस की वरिष्ठ पार्षद माया त्रिवेदी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र गब्बर कुवाल, निकिता मालवीय, सपना सांखला, हाजरा बी, छोटेलाल मंडलोई, इमरान खान, शाहीन मुजीबुर्रहमान, पूनम जायसवाल, अर्पित दुबे, प्रेमलता रामी, रूकसाना नागोरी, नजमा बी, नाजिया कुरेशी, शमशाद शाह लाला, सुलेखा वशिष्ठ ने नगर के नागरिकों से आवाहन किया कि वह अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को इस बात के लिए प्रेरित करें उन्हें जागृत करें की महापौर का लिया गया निर्णय पूर्ण रूप से नगर के नागरिकों को कष्ट में डालने वाला है। वेबन्यूज उज्जैन।
No comments:
Post a Comment