मंडल अभिभाषक संघ में आचार संहिता लागू , चुनाव 07 अप्रैल को होगा..

उज्जैन (wni)मंडल अभिभाषक संघ में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई। शुक्रवार को आचार संहिता लागू होने के साथ ही  निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय गिरिया ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष दो सह सचिव अधिवक्ता कल्याण व पुस्तकालय समिति सहित 11 कार्यकारी सदस्यों सहित कुल 17 पदों के चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया। तकरीबन 1600 मतदाता सदस्यों के चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने की संभावना है। हालांकि अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी। इस बार निर्वाचन अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर महिला आरक्षण के तहत कुछ पद महिला अधिवक्ता के लिए आरक्षित किए हैं। अन्य पदों के जातिगत आरक्षण के सवाल पर बताया गया कि जातिगत आधार पर वकीलों की संस्था में कोई आरक्षण नहीं है। संघ चुनाव के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभिभाषक संघ जातियों मे विभक्त नहीं हो सकता है। निर्वाचन अधिकारियों में प्रकाश डाबी सुभाष यादव विष्णु दीक्षित सहित सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि इस बार चुनाव में उम्मीदवारों के लिए भी नियम बनाए गए है।
यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम....
10 मार्च को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 13 मार्च को मतदाता सूची पर आपत्ति का अंतिम दिन मतदाता सूची पर आपत्ति का निराकरण 17 मार्च अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 मार्च दोपहर 2 तक अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन फॉर्म प्राप्ति एवं जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च से 22 मार्च 4 बजे तक प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच एवं स्वीकृति नामांकन पत्र अनुसार अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन 24 मार्च शाम 4  बजे तक प्राप्त नामांकन निर्वाचन से अभ्यर्थियों की नाम वापसी की अंतिम दिनांक 26 मार्च निर्वाचन हेतु नामांकित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 27 मार्च और मतदान 7 अप्रैल 2025 प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक एवं तत्पश्चात इसी दिन  मतगणना एवं मुख्य पदों पर विजय होने वाले उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। कार्यकारिणी के  अभ्यर्थियों की मतगणना दूसरे दिन कि जाना संभावित हो सकता है। इस बार चुनाव में एक साल का निर्वाचन प्रमाण पत्र निर्वाचित विजय होने वाले अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। सांगलियारो में चल रही चर्चाओं के अनुसार इस बार अध्यक्ष सहित सचिव एवं अन्य पदों के लिए भी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद बनी हुई है।वेबन्यूज़ उज्जैन।

No comments:

Post a Comment