उज्जैन(wni) माकड़ोंन थाना क्षेत्र के ग्राम सुचेत में किराना व्यापारी मंगल मालवीय ने अपने 35 वर्षीय पुत्र अरविंद को विवाद के चलते आज सुबह अपनी लायसेंसी बारह वोर बंदूक से गोले मारी ,गोली अरविन्द्र के सर में लगी जिससे उसकी मौत हो गई, अरविन्द्र को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई क्योंकि मंगल सिंह घटिया से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के भाई है।घटना की जानकारी एएसपी सुश्री पल्लवी शुक्ला ने दी ।धर्मेंद्र वेबन्यूज़ उज्जैन।
No comments:
Post a Comment