Eow छापे में करोड़ो की संपत्ति मिली..

उज्जैन (wni) जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में लोन संबंधित भ्रष्टाचार को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद इकोनोमिक ओफेंस विंग यानी ईओडब्ल्यू की टीम ने एक्शन लिया है. ईओडब्ल्यू की टीम बसंत बिहार में जिला सहकारी बैंक के रिटायर्ड सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने के घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए उनके करोड़ों रुपए की संपत्ति की जानकारी हासिल की है. 30 सालों के कार्यकाल के दौरान वैसे तो उनकी अब तक की आय लगभग 70 लाख रुपए होना चाहिए थी लेकिन छापे के दौरान उनके दो मकान के साथ ही कमर्शियल प्रॉपर्टी, बैंक लॉकर और दुकानों की जानकारी सामने आई है ।धर्मेंद्र वेबन्यूज उज्जैन।

No comments:

Post a Comment