नागदा(wni)उज्जैन जिले की तहसील नागदा में आज एक और ऐतिहासिक पल रहा जब मां शाकंभरी देवी जन्म जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में मां शाकंभरी मंदिर निर्माण भूमि पर युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर मां शाकंभरी देवी जन्म जयंती उत्सव मनाया।
पुरे दिनभर पर सामाजिक,धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ युवाओं द्वारा रक्तदान में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर खारोल समाज प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण जी खारोल मंदसौर और मां शाकंभरी युवा सेना के अध्यक्ष विनोद जी खारोल सरसी दोनों उपस्थित रहें।
रक्तदान शिविर में संग्रहित रक्त रक्तकोष जिला चिकित्सालय उज्जैन को प्रदान किया गया जो थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस आयोजन में संगठन के साथी नकुल खारोल जी और विजेन्द्र शर्मा जी लुनियाखेडी़ भी उपस्थित रहें।
विप्र रक्त संगठन मध्यप्रदेश का यह तेरहवां रक्तदान शिविर आयोजन था।
कोरोना काल में संगठन स्थापना के बाद से ही संगठन अनवरत् लोगों की सेवा करता आया है। हजारों लोगों को रक्त उपलब्ध अभी तक संगठन करवा चुका है और आगे भी संगठन अनवरत् इसी तरह सेवा करता रहेगा।यह जानकारी विप्र रक्त संगठन मध्यप्रदेश के संस्थापक दिनेश शर्मा द्वारा दी गई। धर्मेंद्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।
No comments:
Post a Comment