स्वामी विश्वातमानंद पहुंचे उज्जैन... गर्भग्रह मे पहुंचकर किया पूजन अर्चन..

उज्जैन(wni)अटल पीठाधीश्वर राजगुरू आचार्य महामंडलेश्वर अनंत विभुषित 1008 स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज आज उज्जैन पहुंचे। यहां गर्भग्रह में पहुंचकर अपने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक किया। 
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि महामंडलेश्वर विश्वात्मानंद ने गर्भग्रह में बाबा महाकाल का विशेष पूजा अर्चन किया जिसके बाद में नंदी हॉल में बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप करते देखे गए। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद महामंडलेश्वर विश्वात्मानंद ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उज्जैन में सिंहस्थ भूमि पर स्थाई निर्माण करने के निर्देश की जमकर सराहना की। आपने बताया कि स्थाई निर्माण होने से साधु संत यहां आसानी से रह सकेंगे और उनके भक्तों को भी यहां आने जाने में अब कोई असुविधा नहीं होगी।  आपने कहा कि मुख्यमंत्री की यह पहल काफी अच्छी है। वैसे भी मठ मंदिरों में पूरे वर्ष ही साधु संत और श्रद्धालु आते रहते हैं। बाबा महाकाल की महिमा बताते हुए आपने कहा कि बाबा महाकाल सारे जगत के पालनहार है। शिव ही आत्मा है और आत्मा ही शिव है और शिव के द्वारा मिला आत्मज्ञान ही मुक्ति का साधन है। धर्मेंद्र वेबन्यूज उज्जैन।

No comments:

Post a Comment