उज्जैन (wni) टावर चौक पर ग्राम नईखेड़ी में निवासरत एक परिवार भूख हड़ताल पर बैठ गया है इसी बीच परिजनों ने बुलडोजर बाबा (एमपी)योगी विजयानंद महाराज जो महामंडलेश्वर एवं मां महाशक्ति भद्रकाली धाम पीठाधीश्वर है उन्हें भी इस लड़ाई में सम्मिलित होने का आग्रह किया इस दौरान भूख हड़ताल में बाबा भी सम्मिलित हुए,
परिजनों ने डॉक्टर आलोक सोनी पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए कठोरता कार्रवाई की मांग की है इस दौरान पीड़ित बालिका अर्पिता कुशवाह के पिता सोनू कुशवाह निवासी नईखेड़ी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले खेलते वक्त बालिका के पैर में चोट आ गई थी तब हमने डॉक्टर आलोक सोनी से इलाज करवाया एक साल तक इलाजचलता रहा फिर भी पैर ठीक तो नहीं हुआ बल्कि पूरी तरह से खराब हो गया अब किसी दूसरे डॉक्टर से ऑपरेशन कराया है पर डॉक्टरों का कहना है कि अब यह पर चलने लायक नहीं रही,, डॉक्टर ने मेरी बेटी का जीवन बर्बाद कर दिया मैं शासन तथा प्रशासन से डॉक्टर आलोक सोनी पर गंभीर कार्रवाई की मांग करता हूं तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा,,,
No comments:
Post a Comment