श्री वाल्मीकि आश्रम पर 22 जुलाई को होगा ओम नमः शिवाय जप कार्यक्रम का शुभारंभ और संकल्प...

उज्जैन(wni)प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ओम नमः शिवाय जप समिति द्वारा बाल योगी उमेश नाथजी महाराज की प्रेरणा एवं स्थानीय सभी संत महात्माओं के सानिध्य में श्रावण मास में ओम नमः शिवाय जाप किये जाएंगे। 
सावन मास में शहर के मठ, मंदिर, धर्मशाला और समिति सदस्यों के यहां पर ओम नमः शिवाय जप पूरे सावन के 30 दिनों तक जप संगीत की धुन पर लगातार 1 घंटे 15 मिनट तक किए जाएंगे। जप समिति के हरिसिंह यादव एवं रवि राय ने बताया कि इस वर्ष भी समिति ने उज्जैन शहर में ही लगभग 5 करोड़ जप करने का संकल्प बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज की प्रेरणा से लिया है। इसी के साथ बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज के प्रयासों से पिछले वर्ष देश के विभिन्न प्रांतो शहरों और कस्बों में 384 स्थानों पर ओम नमः शिवाय जप करने का संकल्प लिया गया और पूरा भी किया गया था। ओम नमः शिवाय जप कार्यक्रम का शुभारंभ और संकल्प 22 जुलाई को श्री वाल्मीकि क्षेत्र आश्रम पर बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज साहब के द्वारा किया जावेगा। संपूर्ण राष्ट्र के गुरु भक्त और ओम नमः शिवाय जप समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित होकर के लगभग प्रथम दिवस ही 1000 गुरु भक्तजन ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए 21 लाख ओम नमः शिवाय के जाप करेंगे। रवि राय ने कहा कि इसी दिन संपूर्ण राष्ट्र से आने वाले भक्तों के द्वारा भी अपने-अपने ग्राम, कस्बों, शहरों में जप संकल्प लिए जावेंगे। इस प्रकार भगवान श्री महाकालेश्वर की आराधना और संपूर्ण राष्ट्र में शिव आराधना मानव कल्याण राष्ट्र की प्रगति सनातन धर्म की और उत्तरोत्तर प्रगति हेतु ओम नमः शिवाय जप समिति कृत संकल्पित है। समिति के सभी सदस्यों ने नगर के नागरिकों से अनुरोध किया कि वह भी अपने-अपने स्थान पर ओम नमः शिवाय का जाप लगातार करें और जहां समिति सदस्य की आवश्यकता हो वहां पर भी समिति के सदस्य अपने संपूर्ण टीम के साथ उस स्थान पर ओम नमः शिवाय जप का कार्यक्रम करते हैं। हरि सिंह यादव, रवि राय ने बताया कि समिति जप होने वाले स्थान पर कम से कम 100 व्यक्तियों और समिति के सदस्य, म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सभी एकाग्रचित भाव से लगातार ओम नमः शिवाय का जाप करते हैं। कम से कम 5 लाख जप एक ही स्थान पर किए जाते हैं। आपने शहर के संपूर्ण शिव भक्तों, श्रद्धालु और शिव साधना में लगे हुए नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह इस भक्ति में कार्यक्रम में लगातार 30 दिवस तक अपनी भूमिका एवं समय का सहयोग देकर के अपने जीवन को शिवमय बनाएं ।

No comments:

Post a Comment