उज्जैन मां के लिए बेटे ने खुद की चमड़ी से बनवाई चरण पादुका....

उज्जैन (wni)  एक युवक ने अपने शरीर की चमड़ी निकलवाकर मां के लिए चरण पादुका बनावकर भेट की। युवक ने रामायण से प्रेरित होकर यह प्रण लिया था ।  भावुक होकर मां ने कई बार गले लगाकर दुआ दी। युवक पर एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। प्राश्चित करने के लिए  धार्मिक कार्य की शुरवात की है।   उज्जैन में एक युवक ने माँ के प्रति श्रद्धा के लिए अनूठी मिसाल पेश की है। युवक ने अपने शरीर की चमड़ी से खड़ऊ बनवाकर अपनी माँ को भेंट कर दी। युवक के इस बलिदान को देख परिजनों के आंसू निकल गए। ढांचा भवन निवासी प्रापर्टी कारोबारी रौनक गुर्जर घर के समीप ही भागवत कथा करवा रहा है। उसने निजी अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर अपनी शरीर की चमड़ी निकलवाई और उससे खड़ऊ बनवाकर बुधवार दोपहर कथा के मंच पर अपनी मां निरूला गुर्जर को भेंट की। इस पल को देखने वाले लोगों ने रौनक का सम्मान किया। रौनक ने बताया कि उसने रामायण मे प्रसंग है कि भगवान राम कहते है,"" मां के लिए अपनी चमड़ी से भी खड़ाऊ बनवाओ तो कम है"। इसलिए उसने मां को बिना बताए प्रण किया और अपनी चमड़ी निकलाकर खड़ाऊ बनवाई। चमड़ी निकलाने के दर्द से ज्यादा मां के लिए अपनी खाल की खड़ाऊ बनवाने की खुशी है। उसने कहा मां ही उसकी भगवान है। 
 खास बात है कि रौनक  किसी समय हिस्ट्री शीटर बदमाश था।कुछ साल पूर्व फरारी के दौरान पुलिस ने उसके पैर में गोली भी मार दी थी। लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने अपने आप को बदल दिया और प्रॉपर्टी बिजनेस के साथ सामाजिक और धार्मिक कार्य करने लगा और इसी के चलते वह भागवत कथा करवा रहा है।धर्मेन्द्र वेबन्यूज़ उज्जैन।

No comments:

Post a Comment