उज्जैन (wni)बाबा महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित हुई फेमस कॉमेडियन भारती ने आज भस्म आरती की और बाबा का आशीर्वाद लिया।देश की फेमस कॉमेडियन भारती अल् सुबह आज उज्जैन पहुंची और सुबह होने वाली भस्म आरती में सम्मिलित हुई। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर, भारती ने चर्चा में कहा कि मुझे कुछ मांगने का वक्त ही नहीं मिला भगवान मैं सिर्फ उनको देखती ही रही और मेरी आँखों मे से आंसू बहते रहे मानो अपने छोटे बच्चों को तैयार करता है इस तरह उनको तैयार किया जा रहा था मैं महाकाल से कामना करती हूं कि भगवान ऐसे ही बुलाते रहे मैं अपने परिवार के साथ फिर उज्जैन आउगी बाबा महाकाल के दर्शन करने।धर्मेन्द्र वेबन्यूज़ ।
No comments:
Post a Comment