सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने शिप्रा नदी में लगाई आस्था की डुबकी..

उज्जैन(wni)धार्मिक नगरी उज्जैन में सोमवती अमावस्या का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी के चलते शिप्रा नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने देश-विदेश से पहुंचे हैं मान्यता है कि आज के दिन क्षिप्रा नदी में स्नान दान पुण्य इत्यादि करने से परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना होती है इसी कामना को पूरी करने के लिए श्रद्धालुओं ने शिप्रा नदी में आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य किया वहीं बाबा महाकाल का भी दर्शन लाभ लिया है  प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं के स्नान के लिए शिप्रा नदी के प्रत्येक घाटों पर उचित इंतजाम कीये है साथ ही तेरक दल के सदस्य भी घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मौजूद हैं।धर्मेन्द्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।

No comments:

Post a Comment