दर्शन के बाद पत्रकारों से अनोपचारिक चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महाकाल के आशीर्वाद से मुझे जो उज्जैन की जनता का सेवा करने का अवसर मिला इसके लिये में बाबा और यहाँ के लोगो का आभारी हूँ। ज्ञात हो कि श्री सिंह का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा और "महाकाल लोक" के कार्यो के साथ उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा उनकी लोकप्रियता का कारण उनकी सहजता स्वभाव एवं व्यवहार रहा ,उन्होंने यहाँ के लोगो के बीच एक अलग ही पहचान बनाई है जिसे लोग भुला नही सकेंगे। हम तो यही कहेंगे कि आशीष जी सदा हमारे दिलों में रहेंगे "महाकाल लोक'" के साथ। धर्मेद्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।
No comments:
Post a Comment