उज्जैन श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी निकली, लाखो ने किए दर्शन...

उज्जैन 22 अगस्त(wni) भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी आज शाम चार बजे शाही ठाठ-बाट से महाकालेश्वर मंदिर से निकली। सवारी निकलने के पूर्व संभागायुक्त संदीप यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक  संतोष कुमार सिंह ने सपत्नीक भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का पूजन अर्चन किया। पूजन पंडित घनश्याम शर्मा द्वारा करवाया गया। शाही सवारी में रजतजड़ित पालकी में भगवान श्री महाकाल चंद्रमौलेश्वर के रूप में विराजित होकर रिम -झिम बारिस में नगर भ्रमण पर निकले। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी के दर्शन कर पूजा अर्चना की व सभी प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की | रिमझिम बरसात के बीच बाबा का दर्शन करने लाखो की भीड़ थी कल रात से ही श्रद्धालुओं का शहर में आना शुरू हो गया था ,भारी भीड़ जुटने के मध्येनजर जिला प्रशासन ने सभी सुरक्षा इंतजाम किए थे वही कई संस्थओं ने शहर में प्रसाद वितरण कर लोगो का आशीर्वाद लिया।धर्मेन्द्र उज्जैन

No comments:

Post a Comment