उच्च न्यायालय अभिषाषक संघ द्वारा झण्डा फहराया गया..

इंदौर।माननीय उच्च न्यायालय इंदौर में 15 अगस्त पर आजादी के 75 वर्ष  अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य झण्डा में संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक गर्ग साहब द्वारा व माननीय उच्च न्यायालय के  प्रशाशनिक न्यायमूर्ति श्री विवेक रूसिया,न्यायमूर्ति श्री विजय कुमार शुक्ला,न्यायमूर्ति श्री सुबोध अभयंकर, न्यायमूर्ति श्री अनिल वर्मा,न्यायमूर्ति  श्री सत्येंद्र सिंह,न्यायमूर्ति श्री प्रणय  वर्मा, न्यायमूर्ति श्री राजेंद्र वर्मा,न्यायमूर्ति श्री अमरनाथ केशरवानी के फहराया गया इस दौरान उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के कार्यकारणी सदस्य, अतिरिक्त महाधिवक्ता,
शासकीय अधिवक्तागण के अतिरिक्त संघ के वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ता, व उच्च न्यायालय के  अधिकारी,कर्मचारी,पुलिस विभाग के सुरक्षा अधिकारी की उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment