रुनिजा शिवलिग खंडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार...

उज्जैन(wni) भाट पचलाना पुलिस ने शिवलिंग को खंडित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,पुलिस की त्वरित कार्यवाही से ग्रामीण जनों ने थाना प्रभारी संजय कुमार वर्मा व उनकी पूरी टीम का स्वागत कर आभार माना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुनिजा स्तिथ शिवमंदिर से शिवलिंग गायब होने की सूचना से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्तिथि बन गई।परंतु पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,आरोपी ने घटना को अंजाम देने का कारण शिव जी से नाराज़गी होना बताया उसने बताया कि उसकी भतीजी प्रतिदिन भगवान शिव को जल अर्पण करती थी और उनकी भक्ति करती थी,भतीजी की असमय हुई मौत से उसे गुस्सा आ गया और उसने क्रोध में आकर लिंग को खंडित करने का कार्य  किया।
पुलिस की इस सफलता पर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी श्री वर्मा एवं स्टाफ का स्वागत कर आभार माना।धर्मेन्द्र उज्जैन।

No comments:

Post a Comment