भोपाल।मुख्य सचिव बीपी सिंह के सेवा काल बढाये जाने के मामले पर विराम लग गया है। चुनाव आयोग ने इस मामले में हरी झंड़ी दे दी है।मुख्य सचिव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि मुख्य सचिव के पद पर बीपी सिंह के एक्सटेंशन पर चुनाव आयोग को कोई एतराज नही।इस संबंध में वे डीओपीटी को पत्र लिखेंगें और कहेंगें कि वे जैसा चाहे वैसा करने के लिए स्वतंन्र है। आयोग को उनके एक्सटेंशन बढ़ाए जाने से कोई दिक्कत नही।
No comments:
Post a Comment