रायपुर ,नयी दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री रमण सिंह आज रायपुर लौट आये। मुख्यमंत्री ने रायपुर लौटकर बैठक में हुई चर्चा की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में न्यू इण्डिया और 2022 का लक्ष्य मानकर नये भारत के निर्माण का लक्ष्य तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि“राज्य और केंद्र सरकार सहकारी संघवाद की दृष्टि से कैसे मिलकर काम करे, कार्ययोजना का क्रियान्वयन करे और इसमे राज्य की भूमिका, हमारी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है छत्तीसगढ़ की भूमिका ओर इस दिशा में इसके विकास की कल्पना को साकार करने के लिए, कुछ कामों के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया गया। खास कर के प्रधानमंत्री ने DMF के कार्ययोजना की प्रशंसा की और दूसरे राज्यों को भी अनुसरण करने को कहा”मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए रोजगार को कैसे आगे बढ़ा सकते है इसे लेकर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि कुपोषण की दर को कम करने के लिए जो कार्ययोजना बनाई थी 2012 से 17 के बीच योजना का क्रियान्वयन हुआ, जिसका परिणाम ये हुआ कि 40 प्रतिशत से घटकर 26 प्रतिशत कुपोषण की दर हो गयी, ये देश के लिए भी और हम सब के लिए काफी महत्वपूर्ण विषय था।
No comments:
Post a Comment