खेलों का स्तर स्फूर्ति के साथ बढ़े - डीजीपी श्री शुक्ला

भोपाल 14 दिसम्‍बर । लाल परेड ग्राउंड के जिम्नेशियम हॉल में आयोजित छह दिवसीय लाल परेड भोपाल ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन गुरूवार को हुआ । इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि शुक्ला ने कहा कि हर खेल का स्तर स्फूर्ति के साथ आगे बढ़े यहीं हमारा प्रयास है । उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले वर्षों में भोपाल का नाम दुनियाभर में रोशन होगा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर श्री आलोक शर्मा ने घोषणा की कि मार्च माह में जिम्नेशियम हॉल में महापौर बेडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों के लिए अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का माहौल निर्मित होता है। इस अवसर पर  18  रनर अप तथा विजेताओं को श्री शुक्ला तथा श्री शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया ।  मध्यप्रदेश पुलिस तथा पुलिस बैडमिंटन क्लब द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन  9 दिसम्बर  से किया गया । इस अवसर पर क्लब के संरक्षक अति. पुलिस महानिदेशक श्री पवन जैन ने कहा कि इस टूर्नामेंट में खेलों के प्रति लोगों का रूझान खूब रहा। क्लब के अध्यक्ष विपिन महेश्वरी ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस टूर्नामेंटमें 387 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 250 से अधिक बच्चें शामिल हैं। आयोजन में कुल  350 मैच खेले गए l

No comments:

Post a Comment