भोपाल। मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा एवं उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह एवं मुखयमंती शिवराज सिंह ने शिवपुरी जिले के कोलारस से निर्वाचित विधायक रामसिंह यादव के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है । विधान सभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा कि, श्री यादव सहज, सरल ओर मृदुभाषी व्यक्तित्व के लिये जाने जाते थे । उन्होंने कहा कि श्री यादव की सेवाओं के लिये सदैव याद किया जायेगा । विधान सभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि, नम्र और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री यादव का निधन अपूरणीय क्षति है । विधान सभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा एवं उपाध्यक्ष डॉ. सिंह ने परमात्मा से दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है ।
No comments:
Post a Comment