इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी…

इंदौर।आज फिर एक ट्रेन डिरेल हो गयी ,शनिवार दोपहर इंदौर – नई दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसा शंटिंग के दौरान हुआ।इससे पहले भी देमु ट्रेन इंदौर स्टेशन पर ही डिरेल हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक़ये ट्रेन 4.30 बजे दिल्ली के रवाना होने वाली थी.उससे पहले ट्रेन यार्ड से निकली और प्लेटफॉर्म पर आते आते राजकुमार रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पॉइंट 217 पर ट्रेन पटरी से उतर गई। दरअसल इस पॉइंट पर पॉइंटमैन की गलती से ट्रेन ट्रेक में उलझ गई.. इस पर चालक ने ट्रेन पीछे की तरफ ली.. इसी दौरान एक एसी कोच पटरी से उतर गया.. हादसा जिस समय हुआ उस समय ट्रेन में कोई नहीं था.. लिहाजा कोई जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना राहत ट्रेन भी उज्जैन से इंदौर पहुँची.. और तकनीकी अधिकारी तुरंत ट्रेक को क्लियर करने में जुट गए। रेल प्रशासन के मुताबिक ट्रेन को करीब 3 घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा.. ट्रेक अवरूद्ध होने के कारण इंदौर की ओर आने वाली ट्रेनों को लक्ष्मीबाई स्टेशन पर ही रोका जा रहा है।

No comments:

Post a Comment