नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) 20 साल तक या इससे अधिक समय तक ईपीएफ स्कीम में कंट्रीब्यूट करने वाले मेंबर्स को 50 हजार रुपए तक लाइफ बेनेफिट देगा। इससे करीब 4 करोड़ मेंबर्स को फायदा होगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ईपीएफओ के बारे में फैसला लेने वाली टॉप बॉडी है। - सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक बुधवार को हुई। यह बेनेफिट परमानेंट डिसएबिलिटी के केस में भी दिया जाएगा, भले ही मेंबर ने स्कीम में 20 साल से कम पीरियड तक कंट्रीब्यूट किया हो। - ऑल इंडिया कांग्रेस ट्रेड यूनियन के सेक्रेटरी जनरल और सीबीटी मेंबर बीएल सचदेवा ने बताया कि इसके अलावा सीबीटी ने एक अहम फैसला यह भी किया है कि इम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के तहत मेंबर की डेथ होने पर मिनिमम 2.5 लाख रुपए दिए जाएंगे, भले ही मेंबर एक साल से ही नौकरी कर रहा हो।
- इस स्कीम के तहत मेंबर की डेथ होने पर अधिकतम 6 लाख रुपए दिए जाने का प्रोविजन पहले से था, लेकिन कोई मिनिमम लिमिट नहीं थी। इसके लिए स्कीम में एमेंडमेंट किया जाएगा।
बेसिक वेज के आधार पर मिलेगा लाइफ बेनेफिट-
- लाइफ बेनेफिट सरकार की मंजूरी के बाद पॉयलट बेसिस पर दो साल के लिए मुहैया कराई जाएगी। इसके बाद इसे रिव्यू किया जाएगा। 5,000 रुपए एवरेज बेसिक वेज वाले मेंबर्स को रिटायरमेंट के वक्त 30,000 रुपए लाइफ बेनेफिट मिलेगा। इसी तरह से 5,001 रुपए से 10,000 रुपए तक एवरेज बेसिक वेज वाले मेंबर्स को 40,000 रुपए लाइफ बेनेफिट मिलेगा। 10,000 रुपए से अधिक मंथली वेज वाले मेंबर्स को 50,000 रुपए लाइफ बेनेफिट मिलेगा।ईडीएलआई में है 18,000 करोड़ रुपए से अधिक का फंड-- सीबीटी ने मेंबर्स के बेनेफिट के लिए यह सिफारिशें इसलिए की हैं क्योंकि ईडीएलआई स्कीम में ईपीएफओ के पास 18,119 करोड़ रुपए का फंड अवलेबल है। ऐसे में इस फंड से मेंबर्स को बेनेफिट दिया जा सकता है।
EPFO मेंबर्स को देगा 50 हजार तक लाइफ बेनेफिट...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment