अहमदाबाद। मजदूर शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मैले पुराने कपड़े पहने हुए छवि उभरती है, लेकिन एक फैक्ट्री ऐसी है जहां काम करने वाला हर मजदूर करोड़पति है। अहमदाबाद के साणंद में कुछ फैक्ट्रियां हैं, जहां के मजदूर से लेकर चपरासी और सिक्यूरिटी गार्ड तक करोड़पति हैं।दरअसल यहां जमीन के मालिकों को करोड़ों रुपए का मुआवजा दिया गया था और उसी के चलते यहां रहने वाले लोग करोड़पति हो गए, लेकिन करोड़पति होने के बावजूद ये लोग फैक्ट्रियों में मशीन ऑपरेटर, सपुरवाइजर, गार्ड और चपरासी की नौकरी करने लगे।सूत्रों की मानें तो रविराज फोइल्स लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले 300 कर्मचारियों में से करीब 150 कर्मचारियों का बैंक बैलेंस एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसके बावजूद ये लोग 10 हजार से 20 हजार रुपए प्रति माह की नौकरी कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment