श्रीनगर। पीडीपी (पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ) के पुलवामा जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी डार की कुछ आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गनी हमले में बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा, गनी श्रीनगर जा रहे थे, तभी संदिग्ध आतंकियों ने पाहू और पिंगलन गांव के बीच उन पर गोलियां बरसा दी।उन्हें बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं एसएमएचएस अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर नाजिर चौधरी का कहना है कि उन्हें (अब्दुल गनी डार) मृत लाया गया था।
No comments:
Post a Comment