लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश आवास विकास विभाग की जमीन पर कब्जा करने का मामला है।लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी ने आज पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ लखनऊ में जमीन पर कब्जा करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।उनके आदेश पर लखनऊ के गोसाईगंज थाने में पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जगमोहन यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश आवास विकास की जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप है।आरोप है कि जमीन पी कब्जा करने की नीयत ने जगमोहन यादव ने इंजीनियर के ऊपर हमला करवाया था। उन्होंने महिलाओं को भेज इंजीनियर पर हमला करवाया था।कल आवास विकास परिषद की टीम अवध विहार योजना पॉकेट - 2 में 30 करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जे के रोकने गई थी, जिस पर वहां पर मौजूद कब्जाधारियों ने हमला कर दिया। इस हमले में टीम के कई इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस इस पूरे मामले से बेखबर रही। आरोप है कि इस जमीन के साथ पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव का नाम जुड़ा है। इसी वज़ह से पुलिस भी कई बार कार्रवाई करने से बचती है।
आवास विकास का दावा करता है कि इस जमीन का उसने अधिग्रहण कर लिया था। इस तीन एकड़ जमीन पर चल रहे काम को रूकवाने के लिए आवास विकास परिषद की टीम मौके पर पहुंची। टीम का आरोप है कि कब्जाधारियों और भूमाफियाओं ने उन पर पथराव किया और मारपीट भी की। उनके साथ गई गोसाईंगंज पुलिस भी मौके से भाग खड़ी हुई। पीडि़त इंजीनियर जब शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे वहां पहले से ही इस मामले से जुड़े कुछ लोग मौजूद थे। ऐसे में उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस पर लग रहे आरोपों को अधिकारियों ने खारिज किया है।
सीओ मोहनलालगंज का कहना है कि उन्होंने मामले में केस दर्ज करने के आदेश दे दिए है। वहीं गोसाईंगंज एसओ संजय मिश्रा ने बताया कि आवास विकास की टीम के साथ पुलिस गई थी, तब कोई विवाद नहीं हुआ। अंदेशा है कि टीम दोबार कुछ वीडियो बनाने के लिए वहां पहुंची तब विवाद हुआ। उन्होंने कहा कि आवास विकास परिषद दावा करता है कि यह जमीन अधिग्रहित है। कल विवाद के बाद पीडि़त उनके पास शिकायत के लिए नहीं आए। मिश्रा ने कहा कि पीडि़त पक्ष से बातचीत की जा रही है, उनकी शिकायत मिलने के बाद उचित कार्रवाई होगी।
पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment