पत्रकार के साथ मारपीट ...adm निलंबित....

भोपाल। पत्रकार के साथ adm द्वारा मारपीट और जेल भेजे जाने  वाले मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए adm को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए । क्या है पूरा मामला---श्योमपुर....जमीन घोटालों से संबंधित खबरें छापे जाने से खिन्न एडीएम वीरेंद्र सिंह द्वारा दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ दशरथ परिहार को चेंबर में बुलाकर मारपीट करने की घटना से पत्रकारों में आक्रोश है। गंभीर बात यह है कि मारपीट की घटना को छिपाने के लिए एडीएम द्वारा बिना मेडिकल कराए ही जेल भेज दिया गया। जब श्योपुर के अन्य पत्रकारों को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल से की। वहीं घटना के विरोध में बुधवार को जिलेभर के पत्रकारों ने आंदोलन का ऐलान किया । पत्रकारों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा है कि वे कल सेकलेक्टोरेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। आंदोलन जब तक चलेगा जब तक कि एडीएम के खिलाफ एफआईआर नहीं हो जाती। गौरतलब है कि दैनिक भास्कर के ब्यूरो प्रमुख दशरथ परिहार द्वारा श्योपुर में जमीनों के फर्जीवाड़े को खबरों के जरिए लगातार उजागर किया जा रहा था। ऐसे ही एक मामले में प्रकाशित खबर को एडीएम वीरेंद्र सिंह ने अतिरिक्त दंडाधिकारी कोर्ट की अवमानना माना। दैनिक भास्कर ने एडीएम ऑफिस में रिकॉर्ड अपडेट नहीं होने संबंधी एक खबर जब मंगलवार को प्रकाशित हुई तो इससे एडीएम बौखला गए और उन्होंने पत्रकार को अपने चेंबर में बुलाकर गनमैन से पिटवाया और मेडिकल कराए ही पत्रकार को जेल भेज दिया। श्योपुर में पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद संभागभर के पत्रकारों में आक्रोश है। शहर के पत्रकारों ने इस मामले की पुरजोर निंदा करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। पत्रकारोंं का कहना है  कि एडीएम की यह हरकत पत्रकारिता पर प्रहार है। जिसकी हम सब निंदा करते हैं। 
एडीएम पर दर्ज हो एफआईआर -एक पत्रकार के साथ एडीएम द्वारा की गई मारपीट की घटना निंदनीय है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर केे पत्रकार पीड़ित पत्रकार दशरथ परिहार के साथ हैं। हम इस मामले में न सिर्फ धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे बल्कि संभागस्तर तक आंदोलन छेड़ेंगे। राजकुमार दुबे, प्रदेश पदाधिकारी, मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए adm को तत्काल निलंबित करने के आदेश देते हुए पूरे मामले की जांच करने को भी कहा है ।

No comments:

Post a Comment