उज्जैन । "रोजगार की पढ़ाई-चलें आईटीआई" अभियान सभी जिलों में 20 अप्रैल से 30 जून तक चलेगा। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने कहा कि पूरी तैयारी के साथ अभियान शुरू करें। अभियान में जन-प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं को भी जोड़ें। प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र के बच्चों को भी शामिल करें। प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने बताया है कि स्कूल में पढ़ रहे/ड्राप आउट विद्यार्थियों को क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रस्तावित मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं कौशल्या योजना से लाभांवित करने के लिये यह अभियान चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों को आईटीआई में प्रवेश करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। अभियान में 20 अप्रैल से 26 मई तक 9वीं एवं 10वीं के बच्चों के लिये आईटीआई में 3 दिन का ग्रीष्मकालीन केम्प किया जायेगा। केम्प में प्रदेश स्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का भोपाल में 30 मई को सम्मान किया जायेगा। एक से 15 जून तक स्कूल में पढ़ रहे और ड्राप आउट विद्यार्थियों का जिला मुख्यालय की आईटीआई में भ्रमण करवाया जायेगा। इसके बाद 15 से 30 जून तक अभियान का विद्यालयों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि सभी प्राचार्य कलेक्टर से चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा शीघ्र तय करें। संचालक तकनीकी शिक्षा श्री संजीव सिंह ने कहा कि केम्प में आईटीआई के बाद स्व-रोजगार स्थापित करने वाले युवाओं का लैक्चर जरूर रखें। अभियान के लिये जिला स्तरीय आईटीआई के नोडल प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्य समन्वयक होंगे।
No comments:
Post a Comment