दिल्ली । उत्तर प्रदेश में नकल के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. 54 सेंटर की परीक्षाएं रद्द करने का आदेश दिया गया है. जबकि 57 परीक्षा केंद्रों पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा 7 जिलों के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नोटिस दिया गया है.अब तक 1419 छात्रों को नकल के आरोप में पकड़ा गया है. इसके अलावा 359 शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रो के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.यूपी में दसवीं और बारहवीं की अभी परीक्षा चल रही है, पिछले कई दिनों से यूपी के अलग अलग इलाकों से खुलेआम नकल की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है, कल ही सरकार ने नकल के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर 0522- 2236760 भी जारी किया था. इसके अलावा शिकायत के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 9454457241 भी जारी किया गया है.
No comments:
Post a Comment