होटल में आग, धोनी और उनकी टीम को सुरक्षित निकाला

नई दिल्ली।द्वारका के वेलकम होटल में आग लगने की खबर है। इसी होटल में धोनी और उनकी टीम ठहरी हुई थी जो कि एक मैच खेलने दिल्ली आई थी। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है,जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि आग में टीम के स्पोटर्स किट्स जल गए।मैच टाला गया...
-धोनी और उनकी टीम विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आई है।
-दिल्ली में झारखंड और बंगाल टीम के बीच सेमीफाइनल खेला जाना था। हालांकि अब इसे पोस्टपोंड कर दिया गया है।
-धोनी झारखंड टीम को लीड कर रहे हैं और बंगाल टीम को मनोज तिवारी लीड कर रहे हैं।
-बताया जा रहा है कि आग होटल में सुबह करीब 6 बजे लगी। मौके पर फायर ब्रिगेड 30 गाड़ियां पहुंची और करीब 7.35 पर आग पर काबू पा लिया गया।
-इस बीच होटल को खाली करवाया गया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
-धोनी और उनकी टीम पालम ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने पहुंच गई और फिलहाल टीम वहीं प्रैक्टिस कर रही है।
-आग होटल के ग्राउंड फ्लोर में लगी थी। होटल के ग्राउंड फ्लोर पर इलैक्ट्रोनिक शो रूम के साथ ही कुछ और शो रूम स्थित हैं

No comments:

Post a Comment