पटना l भाजपा विधायक ने पत्नी के साथ छेड़खानी के आरोप में बुधवार की दोपहर में अपनी ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी लाल बाबू प्रसाद की सदन में जमकर धुनाई कर दी। उन्होंने विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से प्रसाद के दुर्व्यवहार की लिखित शिकायत भी की है। विधायक की पत्नी भी लोजपा से विधान परिषद की सदस्य हैं।मारपीट की यह घटना विधानसभा से विधान परिषद जाने वाले गलियारे में हुई। बाद में कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। भाजपा के विधान परिषद सदस्य डा. दिलीप जायसवाल और रजनीश कुमार बहुत देर तक विधायक और उनकी पत्नी के गुस्से को शांत करने में लगे रहे।विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पत्रकारों के पूछे जाने पर कहा कि विधायक और उनकी पत्नी ने लिखित शिकयत की है। इस मामले पर वह गुरुवार को विचार करेंगे। सभापति यह कहते हुए आवास के लिए निकल गए। उनके घर पर बुधवार रात्रि में विधायकों के लिए भोज आयोजित था।
घटना के संबंध में भाजपा विधायक ने पत्रकारों को बताया कि वह विधानसभा में थे। उनकी पत्नी घर से विधान परिषद में सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए पार्टिको की सीढिय़ों पर जैसे ही चढ़ रही थी पीछे से आ रहे विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद ने उनकी पीठ पर हाथ रख दिया।प्रसाद की इस हरकत से वह सकते में आ गई। उन्होंने पति को फोन करके कहा- मैं आत्महत्या कर लूंगी। विधायक दौड़े दौड़े विधान परिषद पहुंचे। पहले पत्नी से घटना की जानकारी ली। भाजपा विधायक को उनकी पत्नी ने बताया कि लालबाबू प्रसाद ने उनके साथ दूसरी बार यह बदतमीजी की है। इससे पहले भी एक बार जब उन्होंने ऐसा किया था तो वह चेतावनी देकर छोड़ दी थी।विधायक ने बताया कि पत्नी के साथ इस घटना को सुनकर उनका खून खौल गया। वह लाल बाबू प्रसाद को लगे ढूंढऩे। विधानसभा जाने वाले गलियारे में ही लालबाबू प्रसाद मिल गए। इसके बाद वहीं उन्होंने जमकर धुनाई कर दी। विधायक ने कहा- लाल बाबू को पकड़ कर सभापति के यहां ले जाना चाह रहा था। लेकिन कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छुड़ा दिया।यहां बता दें कि उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के साथ दुव्र्यवहार को लेकर कल विधान परिषद में उन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था। बाद में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी के हस्तक्षेप के बाद उनका निलंबन समाप्त हुआ।भाजपा विधायक की पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार के संबंध में पूछे जाने पर लालबाबू ने कहा कि यह बिल्कुल गलत बात है। मैंने उनके साथ कोई दुव्र्यवहार नहीं किया है। मेरा इस तरह का चरित्र नहीं है। उन्हें अवश्य कोई गलतफहमी हो गई है
विधायक की पत्नी के साथ छेड़छाड़ पर सदन में जमकर धुनाई ..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment