लखनऊ। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आज़म खां ने देश भर में गायों सहित अन्य जानवरों के काटे जाने पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने मुसलमानों से भी मीट खाना बन्द करने को कहा है। उन्होंने कहा कि देश भर में गायों के काटे जाने पर प्रतिबन्ध होना चाहिए। ऐसा क्यों है कि यह अन्य राज्यों में तो गैर कानूनी है, लेकिन केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में कानूनी है। प्रदेश सरकार द्वारा अवैध बूचड़खानों पर ही कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट करने पर आज़म ने कहा कि इसका मतलब यह है कि यदि जानवर वैध कसाईखानों में काटे जाते हैं तो यह ठीक है, लेकिन वही जानवर यदि अवैध बूचड़खानों में काटे जाते हैं तो यह गलत है। आज़म ने कहा कि वैध-अवैध दोनों चीजें बन्द होनी चाहिए।सभी बूचड़खाने बन्द होने चाहिए। किसी भी जानवर को नहीं काटा जाना चाहिए। खान ने जैन समुदाय का हवाला देते हुए कहा कि वह चिकन और बकरे के काटे जाने की भी मनाही करता है। उन्होंने कहा कि वहीं इस्लाम में भी मीट खाना अनिवार्य नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इसलिए उलेमाओं को लोगों से अपील करनी चाहिए कि वह मीट न खाएं।
No comments:
Post a Comment