पनामा - बस दुर्घटनाग्रस्त अठारह लोगों की मौत....

पनामा सिटी। पनामा में एक बस राजमार्ग पर फिसल कर पहले घाटी में और फिर एक नदी में गिर गई जिससे कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए।सिविल डिफेंस अधिकारी जोस डोंडेरिस ने कल बताया कि बस जब बोकास डेल टोरो प्रांत से चामे शहर जा रही थी तब वह पनामा सिटी के कोकले प्रांत के एंटोन के सिएनागा वियेजा के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डोंडेरिस ने कहा कि यह दुर्घटना बहुत ही नाटकीय ढंग से हुई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। डोंडेरिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इससे पहले उन्हें दुर्घटना में 10 लोगों के मरने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि कई यात्री नदी में डूब गए हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर हैलिकॉप्टर और एंबुलेंस भेजे गए हैं। 

No comments:

Post a Comment