ब्रिटेन -गैस विस्फोट से 30 से अधिक लोग घायल....

लंदन| ब्रिटेन में गैस विस्फोट में 30 से अधिक लोग घायल हो गए जबकि कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार रात भूकंप जैसे झटकों की वजह से घर हिल गए और खिड़कियां टूट गईं। इमारतें हिलने से ईंटे और मलबा सड़कों पर जमा हो गया।एक वरिष्ठ दमकलकर्मी ने बताया कि इस घटना में 34 लोग घायल हो गए जिसमें से दो की हालत गंभीर है। इस क्षेत्र के कई घरों को खाली करा लिया गया है और 100 से अधिक लोगों को रात में ही पास के गिरजाघर ले जाया गया।

No comments:

Post a Comment