जन्नत की वर्जिन हूरों से शादी करने के लिएे बना ISIS आतंकी..

नई दिल्ली। नौजवानों के जिहाद के नाम पर आतंकवादी संगठन  इस्लामिक स्टेट से जुड़ने की खबरें तो कई बार आती हैं। दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक युवा आत्मघाती हमलावर का एक चौंकाने वाला सुसाइड नोट सामने आया है। इस नोट को अपने परिवार के नाम पर लिखते हुए उसने बताया कि वह क्यों आतंकी संगठन आईएस में शामिल हुआ था। 'मेरे प्यारे परिजनों, मुझे माफ कर देना। मेरी मौत की खबर के बाद काले कपड़े मत पहनना। मेरे लिए दुखी भी मत होना। मैंने आप लोगों से शादी करवाने के लिए कहा था की लेकिन आप लोगों ने मेरी शादी नहीं करवाई। अब मैं जन्नत में जाकर 72 वर्जिन हूरों के साथ शादी करूंगा।अला अब्द अल-अकीदी नाम का यह स्कूल जाने वाला लड़का 15-16 साल का था। लेकिन बाद में वह आईएस से जुड़ गया। उसने पिछले साल इराकी सुरक्षाबलों पर हमला करते हुए खुद को बम से उड़ा लिया था। अकीदी का यह नोट अंग्रेजी समाचार एजेंसी रॉयटर्स की टीम को पूर्वी मोसुल के इलाके में मिला, जहां अब सेना का कब्जा चुका है हो। इस नोट के जरिए एक बार फिर खुलासा हुआ है कि आतंकी कैसे मासूम बच्चों को बरगला कर उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।अकीदि की यह चिट्ठी रॉयटर्स की टीम को पूर्वी मोसुल इलाके में मिली। यहां पर सेना का कब्जा हो चुका है। अकीदी ने 'सैनिक विभाग, जिहादी ब्रिगेड' लिखे कागज पर यह लेटर अपने हाथों से लिखा था, हालांकि यह लेटर उसके परिवार तक नहीं पहुंच पाया। लिफाफे पर पश्चिमी मोसुल में रह रहे उसके परिवार का पता लिखा था। लेटर के साथ एक रजिस्टर भी मिला है, जिसमें आईएस में भर्ती होने वाले करीब 50 युवाओं जानकारी है।

No comments:

Post a Comment