आगरा । वोट मांगने के लिए कस्बे से लेकर गांवों का दौरा कर रहे भाजपा नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। आगरा में उत्तरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी जगन प्रसाद गर्ग पर जनसंपर्क के दौरान जानलेवा हमला हुआ। विधायक ने सपा नेता पर हमला कराने का आरोप लगाया है।लोकप्रियता से घबरा रहे विरोधी-भाजपा के विधायक व सीट से प्रत्याशी जगन प्रसाद गर्ग ने कहा कि उनकी लोकप्रियता से विपक्षी घबरा गए हैं। सपा नेता हमारे ऊपर हमला कराकर चुनाव जीतना चाहता है। मगर हम डरने वाले नहीं है। उधर पार्टी विधायक पर हमले के बाद इलाके के भाजपाई खासे उत्तेजित हैं। वहीं विधायक ने समर्थकों के साथ सड़क पर धरना देना शुरू कर दिया। कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक धरना जारी रखा जाएगा। उधर इस घटना की निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी निंदा की। निर्दल प्रत्याशी कुंदनिका ने भी धरने में शामिल होकर अपना विरोध जताया।
No comments:
Post a Comment