हाफिज के खिलाफ ए ते एस के तहत मामला दर्ज...

नई दिल्ली। जमात उद दावा के चीफ और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद पर आखिरकार पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक कानून (एटीए) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे लश्कर सरगना के कई आंदोलनों पर प्रतिबंध लगना तय माना जा रहा है। हाफिज सईद को 30 जनवरी 2017 से नजरबंद है।पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, इस्लामाबाद से आए ऑर्डर पर मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर पंजाब प्रांत में एटीए की चौथी अनुसूची के तहत मामला दर्ज किया गया है। डॉन के मुताबिक, चौथी अनुसूची ऐसे शख्स पर लगाई जाती है, जिस पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का शक हो और उसे निगरानी में रखा गया हो। इस एक्ट के मुताबिक, हाफिज सईद को अब स्थानीय थाने हाजिरी लगानी होगी।
अखबार की खबर के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संघीय गृह मंत्रालय, जिसने आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) को हाफिज सईद के खिलाफ एटीए की चौथी अनुसूची में मामला दर्ज करने के लिए कहा, उसके साफ आदेश हैं कि मामले में जरूरी एक्शन लिया जाए। हाफिज के अलावा अन्य चार के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि हाफिज सईद को 30 जनवरी 2017 को नजरबंद किया गया था। ये कदम पाकिस्तानी आर्मी के द्वारा उठाया गया है। हाफिज का नाम पाकिस्तान एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में भी शामिल किया गया है। इसका मतलब यह है कि हाफिज देश छोड़कर भी नहीं जा सकते। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ मुस्लिम देशों पर कार्रवाई और पाकिस्तान को दी गई चेतावनी के कारण ही हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment