पटना। बिहार की राजनीति में एक बड़ा मामला सामने आने से उथल पुथल मच गई। यहां कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा है। साथ ही साथ बिहार की पूर्व मंत्री की बेटी के साथ छेड़खानी और यौन शोषण के प्रयास के मामले में अब प्रदेश के कांग्रेस उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय का नाम भी जुड़ गया है।मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एसआईटी की टीम ने भी अपनी जांच में ब्रजेश पांडेय पर भी केस को सही करार दिया है। पीड़िता ने उनपर भी छेड़खानी और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में बयान दिया था। एसआईटी ने पांडेय के रूपसपूर स्थित घर पर छापेमारी की लेकिन वे नहीं मिले। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है वो भूमिगत हो गए हैं।ब्रजेश पांडेय ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि एसआईटी इसे सही जांच करें। गौरतलब है कि ब्रजेश पांडेय बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं और उनकी प्रदेश अध्यक्ष से भी अच्छी बनती है।आईजी (कमजोर वर्ग) एक के यादव ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में निखिल और संजीत पहले से ही आरोपी है। निखिल के परिजनों पर एससी-एसटी थाने में पीड़िता ने केस किया था लेकिन परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी।......सरकार को लाइसेंस दें देना चाहिये...इस बीच देश में हो रहे रेप केस नित्य सेक्स अपराधों और देश में चल रहे अवैध देह व्यापार को वैध करते हुये सरकार को व्यबस्थित लाइसेंस देकर इसे व्यापर का दर्जा देने की मांग इंद्रानंद जी महाराज ने उठाते हुये बताया कि आज भी कई देशों में देह व्यापार को क़ानूनी मान्यता प्राप्त है और यह बुनियादी परंपरा है जो हमारे यहाँ भी लागु थी पर सरकारों ने इस पर अनुसन्धान किये वगैर इसे अवैध घोषित कर दिया ।अब सरकार अपनी गलती सुधारते हुये कानून बना कर भूल सुधार ले ।
No comments:
Post a Comment